लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी में रजनीकांत के दामाद को पहचानना हुआ मुश्किल
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर की बात करें तो सुपरस्टार धनुष का नाम जरूर आएगा
फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग से धनुष ने अपनी खास पहचान बनाई है
आपने हमेशा ही धनुष को पतला दुबला ही देखा है
और अब ये लुक कुछ और ही कह रहा है
और अब ये लुक कुछ और ही कह रहा है
अब उनका ये लुक साबित करता है कि वो अपने किरदार को किस परफेक्शन के साथ निभाते है
ख़बर तो ये भी है कि ये लुक उनके आने वाली मूवी कैप्टन मिलर के लिए बनाया है